Badlope hoke savar yeshu mahima me lyrics

को. बादलों पे होके सवार यीशु
महिमा में जब आयेंगे – 2
जो उनके अपने हैं
उन्हें चुन – चुन के ले जाएंगे
महिमा मे जब आएंगे – 2

1 . कुछ ही समय है दिन कटनी का
दाने तो खेतों में पक ही चुके हैं
जो उनको काटेंगे वे मजदूरी पायेंगे
आनंद मनाएंगे – 2

2 . अपने दीये को ठीक करो सब
तेल नहीं गर – भर लो अब
जो इनको मानेंगे वे
यीशु के संग जायेंगे
बाकि सब पछतायेंगे – 2

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *