हे यीशु दाता, मेरे खुदा
करता हूँ स्तुति, आराधना
घुटनों से ऊँचा, कमर से भी ज़्यादा
तुझमें डूबूं यही, ख्वाहिश मेरी
1.
तेरे प्रेम की, ऊँचाई को
चौड़ाई और गहराई को
जानू प्रभु बस यही, ख्वाहिश मेरी
2.
अपनी आग से, भर मुझे
अपनी शक्ति से, भर मुझे
अपने जीवन से, भर मुझे
तेरे काम के लिए
3.
प्रभु तेरा प्रेम, तेरे समान
रहता सदा, एक समान
हर हाल में, वो कभी,बदलता नहीं