mere chhote hirday se mere mahan prabhu ki lyrics

 

Hosanna lyric

{ मेरे छोटे ह्रदय से , 

मेरे महान प्रभु की

आराधना करूँ 

टूटे हुए कुंड को

मेरे कुंभार के पास लाकर 

ठीक करने की विनती करूँ } -2

हो …सन्ना , हो …सन्ना

यहूदियों के राजा को 

हो …सन्ना , हो …सन्ना

आनेवाले राजा को 

मिट्टी से बनाया गया हूँ ,

फिर मिट्टी में जा मिलूं – x2

मुझ मिट्टी को , महिमा में बदलने ,

तेरे महिमा को त्याग दिया -x2

हो …सन्ना , हो …सन्ना …………

हो …हो …हो …हो …

कदम लड़खड़ाते समय में ,

तेरी कृपा संभाला मुझे  -x2 

मेरे कदम सिद्ध करके , तेरी सेवामें ,

कृपा से चलाया मुझे -x2

हो …सन्ना , हो …सन्ना …………

इस संसार की यात्रा में ,

मेरे जीवन की सपना है -x2 

मेरे अंतिम स्वास , जाने तक ,

तेरे नाम को प्रकाशित करूँ -x2 

हो …सन्ना , हो …सन्ना …………

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *