यीशु का नाम है सारे ज़मीन पर
जिससे हम पाते उद्धार (2)
1 वह दुनिया में आया लहू बहाया
बलिदान हमको दिया (2)
हमको बचाने मुकती दिलाने
यीशु सलीब पर मरा (2)
2 आसमान के नीचे लोगों के बीच में
कोई दूसरा नाम नहीं है(2)
सिर्फ यीशु का नाम है सारी ज़मीन पर
जिससे हम पाते उद्धार(2)
3 अपना ह्रदय उसको देकर देखो
नया जीवन तुम पाओं (2)
स्वर्ग के अधिकारी तुम बनेगे
येशु के लहू दवारा(2)