येशु तेरे करीब , में आया हूँ ,
तुझसे मिलने की आरज़ू है। – (2)
आज खड़ा हूं , तेरे दर पे येशु ,
सुनले इस दिल की दुआ। – (2)
येशुआ …. आ …. आ …. आ …. (3)
में हूँ यहाँ ……
प्यासी आँखें , ढूंढती है तुझे ,
टूटे दिल का येशु तू आसरा। – (2)
आज पुकारू , पूरे दिल से तुझे ,
येशु सुनले इस दिल की दुआ – (2)
येशुआ …. आ …. आ …. आ …. (3)
में हूँ यहाँ ……
पाप से है भरी यह जिंदगी येशु ,
सुद्ध कर दो अपने लहुसे। – (2)
कर दे जीवन नया ,
येशु तुझसे यही प्रार्थना। – (2)
येशुआ …. आ …. आ …. आ …. (3)
में हूँ यहाँ ……
क्रूस उठाकर येशु तूने…. ,
क्रूस पर जान अपनी दी – (2)
ताकि मेरा नाश न हो ,
पाऊं में भी अनंत ज़िंदगी। – (2)
येशुआ …. आ …. आ …. आ …. (3)
में हूँ यहाँ ……
खून बहाकर येशु तूने ,
दाम हमारा चूका दिया। – (2)
और हमे कर दिया ,
यहोवा पिताः के करीब। – (2)
येशुआ …. आ …. आ …. आ …. (3)
में हूँ तेरा ……
मुझे भर दे तेरी आग से ,
मुझे भर दे पवित्र आत्मा से ,
मुझे भर दे तेरे सामर्थ से येशु।
येशुआ …. आ …. आ …. आ …. (3)
में हूँ तेरा ……